एक साल जिसकी सुरुआत जितनी अच्छी हुई थी उसकी समाप्ति उतनी अच्छी नही हुई शायाद आप लोगो का भी..
कुछ पल अच्छे गुजरे तो कुछ पलों को याद करना दुखदाई होता है.. कही जीते तो कही हार मिली.!
कुछ पुराने दोस्त छूटे तो नए मिले.!
कुछ उम्मीदे टूटी तो कुछ मजबूती खुद के व्यक्तित्व में आई.. कुछ आम खाश बने तो कुछ आम खाश हो गए.. किसी पल ज्यादा हँसा तो तो कुछ पल आंखों में आशु भर कर गुजरने पड़े.. परंतु इसी का नाम है ज़िंदगी जो हर प्रकार की रंग दिखाती गई। एक और साल इस प्रकार गुजर गया।
उन सभी को दिल से शुक्रिया जो मेरे साथ बने रहे. जो छोड़ गए उन्होंने आईना दिखाया इसलिए उनका भी शुक्रिया.
जो नए लोग ज़िंदगी मै आये उनका भी शुक्रिया और मन कर्म और वाणी से आगर बुरा लगा हो तो छामा चाहता हूँ।
इतना कहते हुए मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं तथा आप सभी को नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं 🙏
Sheru photography #HappyNewYear2021
Site Links